Chardham Dham Yatra 2023 | बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का ऐलान, जानिए तारीख

Announcement opening doors Badrinath Dham, know date

Chardham Dham Yatra 2023 | राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित एक धार्मिक समारोह में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा की गई है. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।

गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल से शुरू होगी। राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान सहित कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर श्री बदरी-केदार मंदिर समिति सहित टिहरी राजपरिवार, डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में महारानी राजलक्ष्मी, राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय मौजूद रहे. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

सीएम ने जोशीमठ संकट की अटकलों पर विराम लगाया

जोशीमठ संकट के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बयान देकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

धामी ने कहा है कि चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बता दें कि जोशीमठ के कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। साथ ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त होटलों को भी तोड़ा जा रहा है। बड़ी आपदा को लेकर लोग सहमे हुए हैं।

पिछले साल चार धाम यात्रा में बनाया था रिकॉर्ड

बता दें कि साल 2022 में चारधाम यात्रा में एक नया रिकॉर्ड बना था. कोरोना काल के चलते यह यात्रा दो साल बाद हुई है। पहली बार चारों धामों में 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। चार धाम यात्रा के दौरान करीब 211 करोड़ का कारोबार हुआ।

जानिए किस धाम में कितने श्रद्धालु पहुंचे 

बद्रीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646, गंगोत्री धाम में 6 लाख 24 हजार 451, यमुनोत्री धाम में 4 लाख 85 हजार 635 और रिकॉर्ड 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद 19 नवंबर 2022 को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ चारधाम यात्रा का समापन हुआ।