Virat Kohli 49th Century | विराट कोहली ने वनडे में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

Virat Kohli created history in ODI, equaled Sachin Tendulkar's record

Virat Kohli 49th Century | भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक लगाकर उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक पूरा किया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। विराट ने ये उपलब्धि अपने 289वें मैच में ही हासिल कर ली. वहीं सचिन ने अपने पूरे वनडे करियर में 463 मैच खेलते हुए 49 शतक लगाए थे।

अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और 119 गेंदों में अपना ऐतिहासिक शतक जड़ा. इस शतक के मायने इसलिए भी खास थे क्योंकि उन्होंने यह मुकाम अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर हासिल किया था। वह अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले मिशेल मार्श, टॉम लैथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ऐसा कर चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप में ये विराट का चौथा शतक है।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक

  • विराट कोहली- 49
  • सचिन तेंदुलकर- 49
  • रोहित शर्मा- 31
  • रिकी पोंटिंग- 30
  • सनथ जयसूर्या- 28
  • हाशिम अमला- 27

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म

इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उनके नाम अब तक 8 मैचों में 843 रन दर्ज हैं. उन्होंने 6 मैचों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वह क्विंटन डी कॉक और रचिन रवींद्र के बाद मौजूदा टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब वह टीम इंडिया के टॉप स्कोरर भी हैं, उनसे आगे डी कॉक सिर्फ 545 रनों के साथ ओवरऑल टॉप पर हैं।