क्राइम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में दरगाह पर जियारत (दर्शन) करने गई महाराष्ट्र के मुंबई की एक 24 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की खबर है। रेप का आरोप किछौछा के 50 साल के मौलाना पर लगा है, जिसका नाम सैयद मोहम्मद अशरफ है। आरोप है कि मोहम्मद अशरफ ने पीड़िता को आध्यात्मिक शक्तियों का डर दिखाया और फिर उसके साथ रेप किया। इसके बाद पीड़िता को मुंह खोलने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर 50 वर्षीय आरोपी मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार (7 मार्च 2024) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला अंबेडकर नगर के बसखारी थाना क्षेत्र का है। यहां किछौछा शरीफ नाम की एक दरगाह है, जहां देश-विदेश से जायरीन आते हैं। इन लोगों में एक पीड़िता भी है जो महाराष्ट्र की रहने वाली है।
पीड़िता अपने परिवार के साथ अंबेडकर नगर स्थित किछौछा शरीफ दरगाह पर दर्शन करने आई थी. यहां महिला की मुलाकात दरगाह के मौलाना मोहम्मद अशरफ से हुई। दरगाह में उसे शमशाद के नाम से भी जाना जाता है। आरोप है कि अशरफ ने पीड़िता को बुरी आत्माओं से डराया और आध्यात्मिक शक्ति से ठीक करने का दावा किया. महिला मौलाना की बातों में आ गई।
आज दिनांक 08.03.2024 को जनपद अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद अशरफ पुत्र इनाम अशरफ को किया गया गिरफ्तार। pic.twitter.com/1idarGWLPB
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) March 8, 2024
गुरुवार (7 मार्च 2024) को मौलाना ने आध्यात्मिक इलाज के नाम पर पीड़िता के परिवार वालों को दुआ-ताबीज (उपस्थिति) प्रक्रिया के बारे में बात करने के बाद बाहर खड़े रहने के लिए कहा। वह महिला को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो मौलाना अशरफ ने उसे पूरे परिवार समेत खत्म करने की धमकी दी।
करीब एक घंटे बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पीड़िता के परिजनों ने जबरन दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही पीड़िता चिल्ला पड़ी और अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। हालांकि, इसके बावजूद माफी मांगने की बजाय मोहम्मद अशरफ ने कहीं भी शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।
आख़िरकार महिला ने हिम्मत जुटाई और स्थानीय थाने बसखारी में मौलाना के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौलाना मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 342 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौलाना अशरफ को शुक्रवार (8 मार्च 2024) सुबह 9 बजे जलालपुर रोड से पकड़ा।
https://t.co/wIgclkgzFU
अम्बेडकर नगर. किछौछा
✍️पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार..
✍️गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #ASP_पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय द्वारा दी गयी बाईट। pic.twitter.com/xDXx0YeVor— ANNLive (@ANNLive9930) March 8, 2024
वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस का दावा है कि ऐसे लोगों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है, आरोपी और पीड़िता एक ही समुदाय के हैं।