Sharing Netflix Password will be Expensive : नेटफ्लिक्स ने एक नया फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि यूजर्स इससे निराश हो रहे हैं, क्योंकि कंपनी इस फीचर के साथ पासवर्ड शेयरिंग बंद कर रही है। कंपनी इस फीचर को कई देशों में रोलआउट कर रही है। इसे लेकर पहले भी खबरें आ चुकी हैं। अब कंपनी ने इसे जारी करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कस रही है। इससे पहले कंपनी ने इस फीचर को चिली, कोस्टा रिका, पेरू और अन्य देशों में टेस्ट किया था। कंपनी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अकाउंट को सिर्फ घर के सदस्यों के साथ ही शेयर किया जा सकता है।
यानी एक ही जगह रहने वाले अकाउंट ओनर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स अब प्रत्येक खाते के लिए एक प्राथमिक स्थान निर्धारित करेगा। कंपनी ने कहा कि अगर आप घर से बाहर (दो लोगों तक) अकाउंट शेयर करना चाहते हैं तो आपको स्टैंडर्ड या प्रीमियम टियर सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
इसके लिए यूजर्स को फीस भी देनी होगी। इसकी कीमत कनाडा और न्यूजीलैंड में $8 और स्पेन में €6 है। कंपनी ने आगे कहा है कि सब्सक्राइबर अभी भी अपने निजी डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देख सकते हैं या नए टीवी में लॉगिन कर सकते हैं जैसा कि वे होटल या हॉलिडे रेंटल में करते हैं।
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया है। इससे यूजर्स ट्रैक कर सकते हैं कि कितने लोगों के पास उनके नेटफ्लिक्स अकाउंट का एक्सेस है। इसके लिए आपको बस अपने मैनेज अकाउंट एक्सेस एंड डिवाइसेस सेक्शन में जाना है।
यहां यूजर्स की सारी डिटेल्स दिखाई देंगी। इसमें डिवाइस का स्थान और आईपी पता भी शामिल है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग क्रैकडाउन पेश कर सकती है। इससे यूजर पासवर्ड शेयरिंग में सीमित हो जाएगा।
इसे भी पढ़े
- Budget 2023 : बजट में महिला सम्मान बचत योजना का ऐलान, जानिए सुकन्या समृद्धि योजना से कितनी है अलग
- PM Modi in Lok Sabha | कुछ लोगों के भाषण से उछल रहा था पूरा इकोसिस्टम : लोकसभा में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज
- Adil Durrani Arrested | ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाया ये आरोप