MP Sanjay Raut । महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, उनके खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) को बदनाम करने के आरोप में आईपीसी की धारा 211,153 (ए), 500,501,504 और 505 (2) के तहत बीड सिटी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। बता दें कि, कुछ समय पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सांसद संजय राउत ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे।
Maharashtra | Case registered in Beed City Police Station u/s 211,153(A),500,501,504 and 505(2) of IPC against MP Sanjay Raut for allegedly defaming Maharashtra CM's son Shrikant Shinde. Further investigation is underway.
— ANI (@ANI) February 24, 2023
राउत ने कहा था कि श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को मारने के लिए सुपारी दी थी। उन्होंने यह पत्र राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी लिखा था।
वहीं इस पूरे मामले में सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल उन्होंने कहा था कि, पुलिस मामले की जांच करेगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हम इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या राउत का दावा सच में तथ्यों पर आधारित है या यह महज एक स्टंट है।
उधर, ठाणे पुलिस ने पिछले बुधवार को नासिक में संजय राउत से मुलाकात की थी और उनके द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की थी. फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपों की जांच कर रही है।