How to Block Spam Calls: स्मार्टफोन ने तो हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है लेकिन फोन में आने वाले अनजान और अनचाही स्पैम कॉल्स (How to Stop Spam Calls) ने भी हमारी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
लोन और ऑफर देने वाली स्पैम कॉल्स कई बार हमें इतना परेशान कर देती हैं कि हम चिढ़कर फोन स्विच ऑफ कर देते हैं जिससे जरूरी कॉल्स भी मिस हो जाती हैं। टेलीमार्केटिंग से लेकर रोबोट आधारित कॉल्स (ब्लॉक अनवांटेड कॉल्स सेटिंग्स) ने हमारी टेंशन बढ़ा दी है और इनके चलते हमें फोन को साइलेंट या फिर एयरप्लेन मोड में भी रखना पड़ता है।
स्पैम कॉल्स (DND से ब्लॉक स्पैम कॉल्स) के लिए हम कंपनियों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं लेकिन इसमें कहीं न कहीं हमारी ही ग़लती है. हम अपना नंबर कहीं भी शेयर कर देते हैं या मोबाइल नंबर सोशल मीडिया में डाल देते हैं, ऐसे में स्पैम कॉल्स की गुंजाइश बढ़ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़ी आसानी से इन स्पैम कॉल्स (How to Fix Spam Calls) से छुटकारा पा सकेंगे.
इन तरीकों से फालतू कॉल्स को कहें बाय-बाय
सबसे पहले Do Not Call रजिस्टर करें
ट्राई ने एनपीसीआर यानी नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर सर्विस लॉन्च की है जो अनजान स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करती है। इससे आप टेलीमार्केटर्स के स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। जानें कि इसे अपने फोन पर कैसे सक्रिय करें।
इस तरह से DND को करें एक्टिवेट
- सबसे पहले मैसेज में जाएं और फिर कंपोज मैसेज पर क्लिक करें। यहां अब आपको लिखना है START और इसे भेजें 1909 पर सेंड कर देना है।
- अब कुछ देर में आपके पास कुछ लिस्ट आएगी और उसमें कुछ कोड दिए गए होंगे आपको कोड लिखकर मैसेज का रिप्लाई करना है।
- अब 24 घंटे के अंदर आपके फोन पर DND सर्विस एक्टीवेट हो जाएगी।
आप टेलीकॉम ऑपरेटर से भी DND एक्टिवेट कर सकते हैं
Reliance Jio यूजर्स के लिए : सबसे पहले आपको My Jio ऐप में जाना होगा। अब सेटिंग्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सर्विस सेटिंग में जाना होगा। अब आपको डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें। इस ऑप्शन में आपको वो सभी कैटेगरी देखने को मिलेंगी जिन्हें आप कॉल या मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं।
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको airtel.in/airtel-dnd पर जाना होगा। अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसमें आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा। अब उस विकल्प को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
अगर आप Vi यूजर हैं तो आपको search.vodafone.in/dnd पर जाना होगा। अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता और नाम भरें। अब आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे भरने के बाद आपके सामने वह कैटेगरी आ जाएगी जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
बीएसएनएल यूजर को डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए मैसेज में START DND लिखकर 1909 पर भेजना होगा। अब आप वह कैटेगरी चुन सकते हैं, जिसे ब्लॉक करना है।