किसानों के लिए गुड न्यूज : कृषि मंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के तारीख का ऐलान, कल जारी होगी 13 वी क़िस्त

PM Kisan Samman Nidhi 13 Installment Date 2023

Good news farmers | होली के त्योहार से पहले कृषि मंत्री ने वो खबर बताई है जिसका देश के करोड़ों किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर बताया है कि, पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी में यह किस्त जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (PM Kisan की 13वीं किस्त) 27 फरवरी को किसानों के खातों में भेजी जाएगी, यानी मार्च से पहले ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 2000 रुपये जमा कर दिए जाएंगे।

कृषि मंत्री के मुताबिक पीएम मोदी देश के करीब आठ करोड़ पीएम किसान लाभार्थियों को यह किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही वह किसानों से भी बात करेंगे। कृषि मंत्री तोमर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे और किसान भाई-बहनों से संवाद करेंगे। समय- 27 फरवरी 2023, दोपहर 3:00 बजे। स्थान: बेलगावी, कर्नाटक। रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in

घटे लाभार्थी किसान

पिछले एक साल में सरकार ने योजना का फर्जी लाभ लेने वाले किसानों को इस सूची से बाहर कर दिया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल 31 मई को 10.45 करोड़ किसानों को 11वीं किस्त के रूप में 22,552 करोड़ रुपये जारी किए थे।

Sonia Gandhi On Retirement | मैं कभी रिटायर नहीं हुई और न ही रिटायर होने जा रही हूं: राजनीति से रिटायरमेंट की अटकलों पर सोनिया गांधी

लेकिन 12वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या घटकर 8.42 करोड़ रह गई, जिन्हें केवल 17,443 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। सरकार ने पारदर्शिता लाने और धोखाधड़ी को कम करने के लिए यह नियम बनाया है। इस बार राज्य सरकारों ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है।

तुरंत केवाईसी अपडेट करवाएं

कृषि मंत्री ने अपने ट्वीट में किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. इसके साथ ही मौजूदा किसानों को आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर केवाईसी भी करवाना होगा।

इस वेबसाइट पर दायीं तरफ आपको फार्मर्स कार्नर विकल्प पर ईकेवाईसी लिंक दिखाई देगा। यहां मांगी गई जरूरी जानकारी आधार नंबर डालकर दर्ज करनी होगी। सबमिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।