आप सारा दिन मोबाइल पर लगे रहें, जय श्री राम बोलते रहें, आप भूख से मरें यही चाहते है : राहुल का मोदी पर तंज

Congress leader Rahul Gandhi fiercely attacked Prime Minister Narendra Modi

Rahul Gandhi in Shajapur: शाजापुर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टंकी चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी की स्थिति है। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को बेरोजगारी के कगार पर खड़ा कर दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने पिछड़े वर्ग का मुद्दा उठाते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की, साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आज का युवा दिन भर मोबाइल पर रहे, जय श्री राम बोले और भूख से मरना। जाना।

राहुल के काफिले के सामने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

न्याय यात्रा अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार मझानिया जोड़ धोबी चौराहा, टैंक चौराहा होते हुए ट्रैफिक प्वाइंट पहुंची। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इसके बाद राहुल गांधी अपनी कार से उतरकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने नारे लगाने वाले लोगों को टॉफियां बांटीं. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू भेंट किए।

होर्डिंग-फ्लेक्स लगाने में कांग्रेस की गुटबाजी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह दिखा. शाजापुर राजगढ़ के सीमावर्ती कस्बे सारंगपुर से लेकर मक्सी तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत और होर्डिंग्स फ्लेक्स लगाए थे।

गौरतलब है कि करीब 50 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान हजारों फ्लेक्स और होर्डिंग्स लगाए गए थे। लेकिन इन फ्लेक्स में कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी भी देखने को मिली. इनमें दिग्विजय सिंह गुट, कमल नाथ गुट और जीतू पटवारी गुट के फ्लेक्स अलग-अलग दिखे।