Bholaa OTT Release : अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ रामनवमी के खास मौके पर सिनेमाघरों में उतरी है। फिल्म को लेकर फैंस में अभी से क्रेज देखा जा रहा था। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी।
हालांकि अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं। वहीं आने वाले समय में हमें इस प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म देखने को मिल सकती है। हालांकि यह फिल्म किस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
#Bholaa ott release date soon#PrimeVideo in the first week of May 2023 pic.twitter.com/Q4VIemCT7h
— Ott&Cinema Stream Update (@ManishK55500324) April 17, 2023
रिपोर्ट्स की मानें तो यह मई या जून के पहले हफ्ते में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। भोला ने आखिरकार वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मील के पत्थर को पार करने में फिल्म को 17 दिन लगे। अभी तक इस फिल्म ने भारतीय बाजार से 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
#Exclusive: Ajay Devgn Starrer Bholaa Crosses 85 Cr Nett India Riding On Good 3rd Weekend, Set To Cross 92 Cr Nett Lifetime!
Link to read: https://t.co/PWoUjKQaHa#AjayDevgn #Bholaa #BoxOffice @ajaydevgn @ADFFilms @RelianceEnt @AChowksey @KumarMangat @Shibasishsarkar pic.twitter.com/lPHdGvuNIK
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 17, 2023
कई बार फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. अजय देवगन की इस फिल्म को लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।
भोला तमिल हिट कैथी की हिंदी रीमेक है, जिसे न केवल अजय देवगन ने निर्देशित किया है बल्कि फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। साथ ही अजय के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल समेत कई कलाकारों ने फिल्म में शानदार किरदार निभाए हैं।