बंगाल पहुंचकर पीएम मोदी ने संदेशखाली पर ममता सरकार को घेरा, कहा- राज्य में लागू नहीं होने दी जा रही महिला हेल्पलाइन

PM Modi blames Mamata government in Bengal

Prime Minister Narendra Modi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च 2024) पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान बारासात में रैली की। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नारी शक्ति की बात करते हुए संदेशखाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो कुछ हुआ है उससे किसी का भी सिर झुक जायेगा।

भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा कि बंगाल की ये धरती नारी शक्ति के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रही है, यहां से नारी शक्ति ने देश को दिशा दी है। इस भूमि ने इस देश को अनेक प्रकार की शक्तियाँ दी हैं। लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के शासन में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। लेकिन यहां की टीएमसी सरकार को लोगों की दुर्दशा की कोई परवाह नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- टीएमसी ने घोर पाप किए हैं; संदेशखाली में जो हुआ उसे सुनकर किसी का भी सिर झुक जाएगा. इसके बावजूद टीएमसी अपराधियों और उत्पीड़कों को बचा रही है। टीएमसी को बंगाली बहुओं पर नहीं, अत्याचारी नेताओं पर भरोसा है. कई दलितों और आदिवासियों की बेटियों पर अत्याचार हुआ है।

उन्होंने कहा, टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के अपराधियों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन राज्य सरकार को पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।

उन्होंने कहा, टीएमसी नेता जगह-जगह गरीब, दलित और आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं। लेकिन टीएमसी सरकार को अपने तानाशाह नेता पर भरोसा है और बंगाली बहनों-बेटियों पर भरोसा नहीं है। इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं और देश की महिलाएं नाराज हैं। नारी शक्ति के गुस्से की ये लहर संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाली है।उन्होंने बंगाल की जनता को बताया कि कैसे तृणमूल कांग्रेस ने कभी महिलाओं को सुरक्षा नहीं दी. वहीं, बीजेपी सरकार ने रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए मौत की सजा का प्रावधान भी किया है।

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने महिलाओं की शिकायतों को आसानी से दर्ज करने के लिए जिस ‘महिला हेल्पलाइन’ की व्यवस्था की है, उसे टीएमसी सरकार बंगाल में चलने नहीं दे रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित किया। बीजेपी ने नारी शक्ति वंधन अभिनंदन रैली का आयोजन किया है. ये सारी बातें इसी रैली में कही गईं।