Vivo X100 और Vivo X100 Pro हुआ 32MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और ख़ास फीचर्स

Vivo
Photo@Social Media

Vivo X100 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro मॉडल को शामिल किया है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Vivo Watch 3 भी लॉन्च किया है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही काफी हद तक एक जैसे फीचर्स से लैस हैं। इन फोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है। वहीं, दोनों फोन 50MP कैमरे से लैस हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन में अलग-अलग बैटरी फीचर दिए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल।

Vivo X100 and X100 Pro specifications

जैसा कि हमने बताया, Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन एक जैसे फीचर्स से लैस हैं। दोनों फोन में कंपनी ने 6.78 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इन डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स है। मानक संस्करण में एक फ्लैट डिस्प्ले है, जबकि प्रो मॉडल घुमावदार किनारों के साथ आता है। इसके अलावा दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर से लैस हैं, जिनके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अतिरिक्त, कैमरा सेटअप में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। इसमें 64MP पेरिस्कोप सेंसर भी है, जो 3X और 100X डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे ZEISS सर्टिफाइड हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32MP का कैमरा है।

Vivo X100 में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, Vivo X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रो वेरिएंट में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Vivo X100 and X100 Pro की कीमत

कंपनी ने Vivo X100 सीरीज को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। वीवो की कीमत दोनों फोन में चार कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जो हैं- स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज, व्हाइट मूनलाइट और चेनी ब्लैक।

Vivo Watch 3

कंपनी ने Vivo Watch 3 भी लॉन्च किया है। इस वॉच में 1.43 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 466*466 पिक्सल है। वॉच में 485mAh की बैटरी है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है, जिसके लिए वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है।