TV Actress Vaishali Takkar : वैशाली ठक्कर की मौत की असली वजह आई सामने; इस तरह राहुल बाथरूम का वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

TV actress Vaishali Takkar

TV Actress Vaishali Takkar Death Reason: टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत की असली वजह सामने आ गई है। इंदौर पुलिस की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि वैशाली ने आत्महत्या क्यों की थी।

उनके बॉयफ्रेंड रहे राहुल नवलानी ने ऐसा क्या कर दिया कि वैशाली को फांसी लगा लेनी पड़ी। दरअसल, गोवा ट्रिप के दौरान राहुल ने वैशाली का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो शूट किया था। उसने वही वीडियो वैशाली की मंगेतर को उनकी अरेंज्ड मैरिज के बाद भेजा था। जिसके बाद रिश्ता टूट गया था।

पुलिस का दावा है कि इसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर वैशाली ने मौत को गले लगा लिया था। क्या था पूरा मामला और कैसे वैशाली को ब्लैकमेल किया गया।

दरअसल, वैशाली के लिखे सुसाइड नोट के चलते अब तक कहा जा रहा था कि उसका शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी उसे परेशान कर रहे थे। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। अब इसका सबूत मध्य प्रदेश पुलिस की चार्जशीट में भी पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं पूरी कहानी..

क्या है उस वीडियो में जिससे वैशाली को ब्लैकमेल किया गया था

एक्ट्रेस वैशाली टक्कर डेथ मिस्ट्री: इंदौर पुलिस ने वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। उस चार्जशीट में लिखा है कि वैशाली अगस्त 2021 में अपने दोस्त राहुल के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गई थी।

वहां वह और राहुल यानी दोनों 23 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक होटल कासा बुटीक के कमरा नंबर 9 में रहे। गोवा ट्रिप के दौरान ही वैशाली और उनकी दोस्त दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। दोनों ने एक दूसरे से शादी की बात भी की थी। लेकिन इस बातचीत और शादी के रिश्तों की बातचीत में भी एक साजिश थी, वह साजिश राहुल ने रची थी।

राहुल ने चुपके से होटल के बाथरूम का वीडियो बना लिया था। ये उस वक्त का वीडियो था जब वैशाली नहा रही थीं। अब इस आपत्तिजनक वीडियो के जरिए वैशाली को ब्लैकमेल किया जा रहा था। राहुल ने खुद वैशाली से शादी नहीं की थी। लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वैशाली की शादी किसी और से नहीं होने देंगे। उसी वीडियो के जरिए राहुल और उसकी पत्नी दोनों वैशाली को ब्लैकमेल करने लगे।

अब रिश्ता तय होने के बाद यह वीडियो वैशाली की मंगेतर को भेजा गया। मंगेतर मितेश गौर को जब यह वीडियो मिला तो वह हैरान रह गए। जाहिर सी बात है कि अगर शादी करने वाले शख्स का ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिलता है तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आना तय है। अंत में हुआ भी यही। जो राहुल चाहता था। शादी के बंधन में बंधने से पहले ही वैशाली का यह नया रिश्ता हमेशा के लिए टूट कर बिखर गया। जिसे वैशाली बर्दाश्त नहीं कर पाई और सुसाइड नोट लिखकर मौत को गले लगा लिया।

एक साल पुराने वीडियो से ब्लैकमेल करना बना मौत का कारण

वैशाली के गोवा के एक होटल में बनाए गए इस आपत्तिजनक वीडियो का मामला पहले सामने नहीं आया था। लेकिन जब वैशाली ने अगले साल यानी साल 2022 में अपनी शादी की तैयारी शुरू की तो राहुल ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेलिंग का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ।

आरोपी राहुल ने वह वीडियो वैशाली की मंगेतर को भेज दिया। दरअसल उसने मंगेतर मितेश की इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क किया और उसे अश्लील वीडियो भेजा था। जिस रिश्ते को लेकर वैशाली नए सपने देख रही थी। एक वीडियो की वजह से वो सपने पल भर में चकनाचूर हो गए। आंखों के सामने सपनों के टूटने के बाद वैशाली उदास रहने लगी। इसके बाद ही उन्होंने अपनी जान दे दी थी।

वैशाली ने 16 अक्टूबर 2022 को अपने इंदौर स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी

अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर 2022 को इंदौर के साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले वैशाली ने 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। उन पन्नों में वैशाली की मौत की एक-एक वजह लिखी हुई थी। उनकी मौत का दर्द उन पन्नों में सिमट गया। इस सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल के अलावा अपनी पत्नी दिशा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

लिखा था कि ये दोनों कैसे मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। आप उसे कैसे बदनाम कर रहे हैं। वैशाली के आत्महत्या करने के 3 दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसकी पत्नी पकड़ में नहीं आई। हालांकि, अदालत में जमानत के लिए आवेदन करते हुए।

राहुल की पत्नी दिशा ने दलील दी कि वह इस मामले में दोषी नहीं है, बल्कि एक पीड़िता है, क्योंकि वह खुद दो बच्चों की मां है। बावजूद इसके इतने नाजुक मामले में उनका और उनके पति का नाम आ रहा है. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी है।

क्या कहना है राहुल के वकील का?

इस मामले में आरोपी राहुल पेठे के वकील राहुल पेठे का कहना है कि पुलिस ने मेरे मुवक्किल के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी है. इस मामले में करीब 3 महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस को इस मामले में राहुल और वैशाली के मोबाइल फोन और आईपैड की फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है. यानी यह पड़ताल अभी अपने आप में आधी अधूरी है। वकील ने कहा कि वैशाली ने राहुल पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है, लेकिन यह आरोप भी स्पष्ट नहीं है।

वैशाली ऐसे राहुल के संपर्क में आई थी

वैशाली कोरोना लॉक डाउन के बाद अपने घर इंदौर लौटी थी और वहीं रह रही थी। इस दौरान वह यहां एक जिम में राहुल नवलनी के संपर्क में आई और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए, जबकि राहुल पहले से शादीशुदा थे। राहुल ने वैशाली से शादी करने का वादा भी किया था।

लेकिन जब शादी नहीं हुई तो वैशाली ने केन्या में रहने वाले भारतीय मूल के एक डॉक्टर से शादी करने का फैसला किया, लेकिन ये शादी टूट गई। इसके बाद उसकी शादी अमेरिकी इंजीनियर मितेश गौड़ के साथ तय हुई, लेकिन इस बार राहुल ने मितेश को वैशाली की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजे, जिससे मितेश भी पीछे हट गया।

इसे भी पढ़े