Malaika Arora Highest Paid Judge | टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ वापसी करने जा रहा है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. वैसे भी इस बार इस डांस रियलिटी शो को जज करने वाली हैं मलाइका अरोड़ा. ये जानकर फैंस काफी खुश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इस शो की सबसे महंगी जज बन गई हैं। तो आइए जानते हैं कि वह इस शो के लिए मेकर्स से कितनी फीस ले रही हैं।
कितनी है मलायका की फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कई रियलिटी शोज को जज कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और शानदार डांसर मलाइका अरोड़ा इस शो के लिए मोटी रकम वसूल रही हैं। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘जरा नचके दिखा’, ‘नच बलिए’ के बाद अब एक्ट्रेस ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 11 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। कहां जा रहा है कि वह हर एपिसोड के लिए कुल 15 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं ये शो 3 महीने तक चलने वाला है, ऐसे में मलाइका की फीस करोड़ों में होगी।
फराह खान की फीस
शो में मलाइका अरोड़ा के अलावा फराह खान भी जज के तौर पर नजर आएंगी. उन्होंने अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स को अपने इशारों पर नचाया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि शो में फराह की फीस सबसे कम होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरियोग्राफर फराह खान इस शो को जज करने के लिए प्रति एपिसोड 5 लाख रुपये लेंगी, ये रकम काफी कम है। अरशद वारसी भी उनसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं।
अरशद वारसी की फीस
शो के तीसरे जज अरशद वारसी की बात करें तो वह इस शो के लिए मलाइका से कम लेकिन फराह से ज्यादा फीस लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ में जज के तौर पर काम करने के लिए एक्टर को प्रति एपिसोड 8 लाख रुपये दिए जाएंगे। बता दें, एक्टर पहले कोरियोग्राफर हुआ करते थे. ऐसे में इस बार उन्हें शो में देखना काफी दिलचस्प होगा।