ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन प्लान भारत में कितने में मिलेगा? क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान?

ChatGPT 4

ChatGPT ने AI की दुनिया में काफी तहलका मचा रखा है। इसकी शुरुआत OpenAI ने की थी। आपको बता दें, ChatGPT के बाजार में आने के बाद से Google कंपनी में हडकंप मच गया है, क्योंकि ChatGPT भी Google की तरह ही एक सर्च इंजन है, लेकिन इसे Google से काफी तेज और बेहतरीन माना जाता है।

ChatGPT को पिछले साल 2022 में नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसके बाद OpenAI ने हाल ही में GPT का नया वर्जन GPT-4 लॉन्च किया। वहीं, अब ChatGPT 4 का सब्सक्रिप्शन प्लान भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

ChatGPT 4 सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च

ChatGPT एक एआई टूल है जो यूजर्स के सवाल को समझता है और पलक झपकते ही यूजर्स को सही और सटीक उत्तर देता है। हालांकि, अब इसका इस्तेमाल फ्री नहीं होगा क्योंकि OpenAI ने शुक्रवार को भारत में ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इसे ChatGPT Plus नाम से पेश किया गया है।

भारत में इसकी कीमत 20 डॉलर की भारतीय मुद्रा में करीब 1600 रुपये तय की गई है। चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए भुगतान करने के बाद यूजर्स को काफी फास्ट सर्विस मिलेगी। इसके अलावा कंपनी वेटलिस्ट के साथ पेड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को पहले से ही सुविधा देना शुरू कर चुकी है।

OpenAI ने दी जानकारी

ChatGPT Plus को सबसे पहले US में OpenAI ने अपने ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए लॉन्च किया था। इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, वकीलों से लेकर कंटेंट रायटर्स तक, कोडर्स से लेकर पत्रकारों तक, हर कोई ChatGPT के कारण हुए व्यवधान को दूर करने का इंतजार कर रहा था।

कंपनी अब पेड सब्सक्रिप्शन प्लान चैटजीपीटी प्लस पेश कर रही है, जिसमें यूजर्स को पहले से ज्यादा तेज सर्विस मिलेगी। OpenAI ने ट्विटर से ट्वीट कर ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा,

अच्छी खबर! चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन अब भारत में उपलब्ध है। आज ही GPT-4 सहित नई सुविधाओं तक शीघ्र पहुंच प्राप्त करें। OpenAI

विशेष रूप से, चैटजीपीटी का उपयोग अभी भी मुफ्त में किया जा सकता है। वहीं, चैटजीपीटी प्लस प्लान उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो तेज और बेहतर सर्विस चाहते हैं। जिन लोगों को लगता है कि वो अभी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं, उन्हें बता दें कि ChatGPT Plus के साथ इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध होगा।