टॉप 250 दबंग एटीट्यूड स्टेटस नवाबी, राउडी शायरी 2024 हिंदी में | Dabang Attitude Status Nawabi, Rowdy Shayari in hindi 2023

Dabang Attitude Status Nawabi, Rowdy Shayari in hindi 2023: यहां हमने अकड़ स्टेटस, नवाबी स्टेटस, राउडी स्टेटस और शायरी 2023 दिया है, खासकर उन लोगों के लिए जो हमेशा अपने व्हाट्सएप और फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस, नवाब फॉर गर्ल्स एंड बॉयज स्टेटस और फेसबुक राउडी स्टेटस शायरी लाये हैं में स्टेटस अपलोड करते हैं।

एटीट्यूड स्टेटस, नवाब एटीट्यूड स्टेटस, एटीट्यूड शायरी हिंदी में पेश कर रहे हैं। अगर आप अपने किसी भी सोशल साइट पर राउडी एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में पोस्ट कर रहे हैं, तो आपको ये सभी स्टेटस पसंद आएंगे, इसे फेसबुक और व्हाट्सअप राऊडी एटीट्यूड अपने सोशल मिडियापर जरुर शेयर करें।

Rowdy Shayari in hindi 2023

दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।


सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूँ।


जिंदगी को इतनी भी सस्ती मत समझो की,
2 कोड़ी के लोग आकर तुम्हारी जिंदगी से खेल जाए।


मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता
मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ

Nawabi Hindi Status

मुझे क्या डराएगा मौत का मंज़र,
हमने तो जन्म ही कातिलो की बस्ती में लिया हैं।


आँखों की झील से दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे दुश्मन ख़ुशी से उछल पड़े।


थोडा सा गरूर भी जरूरी है जीने के लिए
ज्यादा झुक के मिलो तो दुनिया पीठ को पायदान बना देती है।


मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता।

Dabang Attitude Status In Hindi 2019

रुतबा तो खामोशियो का होता है साहिब
अल्फाजो का क्या है वो तो मुकर जाते है हालत देख कर।


र अपनी ताकत से राजा कहलाता है क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते ।


लोग कहते है की मेरा भी समय आएगा
मै कहता हूँ की मेरा समय मै खुद लाऊंगा।


तू शेर है और जीत तेरी पक्की है ये तेरी भूल है
मै इन्सान हूँ और जानवर से जितना इन्सान का उसूल हैं।

Rowdy Status Shayari

ये तो अच्छा है की खुद-ब-खुद आती है जाती है
वर्ना सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मशरूफ ज़माने को।


नाम एक दिन में नहीं बनता पर
एक दिन जरूर बनता हैं।


बादशाह तो वक़्त होता है
खामखा इन्सान खुद पर गरूर करता हैं।


हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।

Akad Attitude Status In Hindi 2023

अगर करना हो Attitude का मुकाबला तो साथ लेकर आना किताब.
क्युकी मेरी नस – नस में हे Attitude बेहिसाब।


बंदा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में
इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते है हमारी तारीफ़ में।


एक बूंद नहीं जिनकी अपनी वो प्यास बुझाने निकले है
पल-पल में रंग बदलते है हमको समझाने निकले हैं।


खुधारी वजह रही की ज़माने को कभी हजम नहीं हुए हम,
पर खुद की नजरो में यकीन मानो कभी कम नहीं हुए हम।

Dabang Attitude Status 2023

हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।


सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है।


दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेगे
लोग पैदल चलेगे और हम कंधो पर।


कुंडली में “Shani” मन में “Money” और हम से “Dushmani” तीनों हानीकारक है।

Akad Status 2023 Hindi Me

मान लिया की तू शेर है. पर ज्यादा उछल मत..
हम शिकारी है ठोक देंगे।


अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है तो
जमीन वाले आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।


ख्वाइश नहीं मुझे मशहूर होने की
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी हैं।


क्यों बोझ हो जाते है वो झुके हुए कंधे साहब
जिन पर चढ़ कर तुम दुनिया देखा करते थे।

नवाब स्टेटस Hindi Me 2023

पत्थर समझ कर हमे मत ठुकराओ
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं।


हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।


बिकने वाले बहुत है जाओ खरीद लो,
पर हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।


मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे आज जो मुझे देखके हंसते है वो कल मुझे देखते रह जायेंगे।

Nawabi Attitude Status Hindi 2023

दुश्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी
तो हमने भी बोला. सस्ती तो हम “Coffee” भी नहीं पीते।


गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है।


तू वाकिफ़ नहीं हे मेरे जनून से
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।


आवारा है ये दिल आया तो था शराफ़त से But
जाएगा ये सब के दिलो में आग लगा कर।

राउडी स्टेटस शायरी 2023

आग लगा देंगे उस बस्ती को,
जो पहचान न पाए हमारी हस्ती को।


हर जगह रोशन है जैसे कोई लाइट है,
जिसने भी लिया है मुझसे पंगा साले की हवा टाइट हैं।


बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनों को तो यु ही हरा देता हूँ।


पसंद आया तो दिल में रखता हूँ नहीं तो दिमाग में भी नहीं।

Rowdy Attitude Status 2023

चर्चाओ में रहने का हमे शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे होते है तो हम क्या करे।


और कुछ नहीं बस एक बेनाम सा बंधन होता
काश तू मेरे हसीन गोरे हाथ का कंगन होता।


तुम गर्दन झुकाने की बात करते हो
हम वो है जो आँख उठाने वालो की गर्दन परसाद में बाट देते हैं।


“खुश रहने कि बात मत कर खुशी खुद हमसे मुश्कुराना सिखने आया करती है”

औकात एटिट्यूड स्टेटस

हम तो वो VILLAN है जो शराफत की उम्मीद
तो खुद से भी नहीं करते. Dabang Attitude Status


लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे लहरें नही है,
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.. बस उठने की अभी ठानी नही है।


मेरे माँ बाप ने मुझे बचपन में गुडिया से खेलने नहीं दिया
ताकि मै ये सीख सकू की लड़कियां खेलने की चीज नहीं होती।


Bhai Digree तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर
नॉलेज तो तुझे मेरे Status से ही मिलेगा।

Dabang Status Hindi 2023

आज तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत जाएँ।


किसी दवा से आराम नहीं था हमें
आपकी मुस्कराहट वो काम कर गई।


कुछ लोग खुद को शेर समझते है
मगर हम वो इंसान है
जो शेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते हैं।


हमे मत सिखाओ जिंदगी जीने के तरीके
तुम जिंदगी पैसा कमाने के लिए जीते हो और मै खुश रहने के लिए।

नवाब एटिट्यूड स्टेटस

दोस्तो इज्जत किया करो हमारी वरना Girl Friend पटा लेंगे तुम्हारी।


मेरा खुद का ATTITUDE कंट्रोल नहीं होता, पगली तेरा कहा से Adjust करू।


शेर के पाव में में अगर कांटा चूब जाए
तो इसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे।


संभल कर चल नादान ये इंसानों की बस्ती है
ये तो रब को भी अजमा लेते है तेरी क्या हस्ती हैं।

Akad Hindi Status 2023

जो तुम्हे न समझे उसे नज़रंदाज़ रखो।


ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हम।


हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमे दुश्मन भी थोडा खानदानी चाहिए।


न जाने कितनी अनकही बाते साथ ले जाएगे
लोग झूठ कहते है की खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंगे।

राउडी एटिट्यूड स्टेटस

सुन बेटा तहे दिल से करता हू मै मोहब्बत हो या नफ़रत
तभी तो यारो का यार हूँ और दुश्मनों का दुश्मन।


मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मे Cute हूँ पर Mute नही।


हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे
बड़े ये तय कर ले की उनमे बड़प्पन कितना हैं।


साले धुल उड़ा नहीं सकते और हमे उड़ने की बात करते हैं।

Nawabi Status Hindi 2023

तू मशगुल रहे तेरे अपने गरूर में,
अब मै भी Busy हूँ अपने Attitude के नशे में।


मुझे उन लोगो से दिक्कत नहीं है जो मुझे पसंद नहीं करते,
मुझे दिक्कत उनसे है जो मुझे पसंद करने का दिखावा करते हैं।


बेटा हमने अपना Atitude मैन्युअल मोड पर रख रखा है
अगर गलती से भी ऑटो मोड पर आ गया न तो आंतक मच जाएगा हर जगह।


अगर ये तय है की जो दिया है वो लौट के आएगा,
तो क्यों न सिर्फ दुआए ही दी जाए।


औकात तो कुत्तो की होती है हमारी तो हैसियत हैं।

एटिट्यूड शायरी

हमारा अंदाजो कोई ना लगाये तो ही ठीक रहेगा,
क्युकी अंदाज़ा तो बारिश का लगाया जाता है तूफान का नहीं।


जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं।


रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना,
की शामिल नहीं है फितरत में मेरी सर झुकाना।


अजब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी
नफ़रत हो या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करता हूँ

Rowdy Status In Hindi 2023

तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है,
आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।


साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम। आंधी से कोई कह दे के औकात में रहे।


रंजीशे है दिल में कोई तो खुलकर गिला करो,
मेरी फिसरत ऐसी है की मै फिर भी हंस कर मिलूँगा।


चलो फिर से होले से मुस्कुराते है,
बिना माचिस के ही लोगो को जलाते है।


एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी,
ओर उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा।


बन्दा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में,
इसीलिए लफ्ज कम पढ़ जाते है हमारी तारीफ़ में।


मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख्तो-ताज का मोहताज,
मै अपने हुनर और हँसी से लोगो के दिलो में राज करता हूँ।


वो आईना देख मुस्कुरा के बोली, बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला।

Royal Nawabi Status for Whatsapp in Hindi 2023

देख पगली हम उस College में पढने जाते है जहाँ, Girls क्या Teacher भी कहती है कल Kyu नही आया।


मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।


हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो हम हैं।


क्यों बनूं मैं किसी और के जैसा, जमाने में जब कोई मुझ सा नहीं।

Attitude Status Shayari In Hindi 2023

अगर चुराना है तो किसी की किडनी चुराओ,
दिल का क्या आचार डालोगे।


क्या हुनर हे तेरा पगली हमारे Bag से कोई पेंसिल नहीं चुरा पाया और तूने सीने से दिलचुरा लिया।


Dunia Me Sirf 2 Chize Hi Mashhoor Hai Mera Style Or Mere Girlfriend Ki Smile!


Shukar Maan K Mene Tere Se Kabi Mulaakat Nhi Ki
Warnaa Tere Hi Dil Ko To Tere Hi Khilaaf Kar Detey।


देख ‎पगली‬ तू जितना भी English बोल ले लेकिन 1 दिन तुझे ‪Urdu‬ में बोलना ही पड़ेगा – क़ुबूल हैं क़ुबूल हैं क़ुबूल हैं।


तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪ ‎पगली‬ :* हमारी तो ‪ ‎नींद‬ में खींची हुई ‪ ‎फ़ोटो‬ भी लोगों की लिए ‪ ‎पोज़‬ बन जाती है।


शोहरत का पैमाना सिर्फ पैसा नहीं होता है
जो दिल पे राज करे वो भी मशहूर होता हैं।


वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमे पा न सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे।

High Attitude Royal Status for Boys 2023

हम तो पहले से बिगडे हुऐ है, हमारा कोई क्या बिगाड लेगा।


हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।


सुना है की समन्दर को बहुत गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है।


अरे पगली तेरी 1 Smile के लिए हम “दुनिया” भुला देंगे, तो सोच तेरे 1 आँसू के लिए कितनों को सुला देंगे।

Short Royal Status for Friends in Hindi 2023

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है,
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।


तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।


स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है।


प्यार में अक्सर कम हो जाती है,दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता।

One Line Royal Attitude Status in Hindi 2023

बड़े_लोगों से मिलने में  हमेशा फ़ासला रखना, जहाँ_दरिया  समुंदर से मिला  दरिया नहीं_रहता।


सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।


भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।


अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।

अगर आप हर दिन नए Dabang Attitude Status In Hindi  Akad Hindi Status, New Nawabi Attitude Status, Rowdy Status Shayari 2023 चाहिए तो आप हमें Subscribe करे।