Crime News | लोन का झांसा देकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Crime News

Indore Crime News| क्राइम ब्रांच ने फार्मा कारोबार से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ब्लैकमेल करता था। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल और खातों की जांच कर रही है।

डीसीपी (क्राइम) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी पशुपुलेठी रवींद्र वेंकटेश चित्तूर (तेलंगाना) का रहने वाला है। एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने इंस्टेंट लोन ऐप ‘लीजेंड रुपी’ से लोन लिया था। ब्याज सहित पैसे जमा करने के बाद भी आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं। फोन से फोटो खींचकर परिचितों को भेज रहे हैं। साइबर सेल ने गूगल प्ले स्टोर से जानकारी निकाली और आरोपी पशुपुलेठी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस बैंक खातों की जुटा रही है जानकारी

डीसीपी के मुताबिक, आरोपी हैदराबाद में फार्मा से जुड़ा कारोबार चलाता है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैसेंजर ऐप टेलीग्राम के जरिए एक युवक ने उससे संपर्क किया था। उन्होंने ‘लीजेंट रुपी’ लोन ऐप को प्ले स्टोर पर रजिस्टर करने का काम सौंपा था। इसके बदले उसने क्रिप्टो करेंसी में भुगतान किया। डीसीपी के मुताबिक, पुलिस अब उन बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है, जिनसे पैसों का लेनदेन हुआ है।