Bigg Boss 17 Update : बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत से ही दर्शकों को सलमान खान के शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते में ही अंकिता और खानजादी की लड़ाई से लेकर अभिषेक कुमार और ईशा मालविया के बीच उलझे रिश्ते तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
इस शो को टीवी पर ऑनएयर हुए 14 दिन बीत चुके हैं, कलर्स के इस विवादित शो में दो हफ्ते के अंदर कई घर वालों के चेहरे से नकाब उतर गया। सबके सामने अपना एग्रेशन दिखाने वाले अभिषेक कुमार वाइल्ड कार्ड एंट्री आते ही बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए।
समर्थ के आते ही अभिषेक कुमार भीगी बिल्ली बन गये
बिग बॉस 17 में पहले दिन से ही अभिषेक कुमार कभी ‘तहलका भाई’ तो कभी ‘अचानक भारी’ से भिड़ते दिखे। आए दिन उन्हें शो के किसी न किसी कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा करते देखा जाता था। हालांकि, वाइल्ड कार्ड एंट्री और ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ के आने से अभिषेक के सुर बदल गए।
दरअसल, पूरा एपिसोड अभिषेक-ईशा और समर्थ के इर्द-गिर्द घूमता रहा। जहां अभिषेक ईशा के खास दोस्त समर्थ को अचानक अपनी आंखों के सामने देखकर खूब रोए और उनसे लड़ने के लिए आगे बढ़े। समर्थ भी अभिषेक से भिड़ने से नहीं कतराते थे। रविवार के एपिसोड में कुछ देर बाद अचानक अभिषेक का बदला हुआ रूप देखने को मिला और वह बार-बार समर्थ के पास आकर पुरानी बातें भूलने के लिए कहते नजर आए।
ईशा ने समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड बताया
ईशा मालविया उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपनी एंट्री के बाद से ही अभिषेक के साथ अपने जटिल रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले एपिसोड में ईशा अपने को-स्टार समर्थ की अचानक एंट्री से हैरान रह गईं।
पहले तो उन्होंने सबके सामने समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी के समझाने पर ईशा ने सबके सामने कबूल किया कि अभिषेक से अलग होने के तीन महीने बाद ही उन्होंने समर्थ से शादी कर ली थी। एक साथ समय बिताना। दोनों पिछले 1 साल से रिलेशनशिप में हैं।
अभिषेक ने ईशा के बारे में कही ये गंदी बात
वीकेंड के वार पर अक्सर अभिषेक को गुमराह करने के लिए 19 साल की ईशा मालविया को सलमान खान से फटकार मिली। हाल ही में बीते एपिसोड में अभिषेक कुमार विक्की जैन के सामने ईशा मालविया पर आरोप लगाते नजर आए।
उन्होंने कहा, ईशा की मां को पार्टी करने का बहुत शौक है और मेरे समय से पहले उडारिया में एक और लड़का तीन महीने के लिए था। उसके बाद मैं आया और फिर वह (समर्थ) आये।
मेरे हिसाब से वो सबका इस्तेमाल करती है। अभिषेक ही नहीं किचन में खड़े होकर खुद को ईशा का बड़ा भाई बताने वाले विक्की जैन और मुनव्वर भी उन्हें होशियार लड़की कहते नजर आए।