मुंबई: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार रात क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार रन चेज देखने को मिला। दर्द से छटपटाते हुए ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद डबल सेंचुरी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर अपने वर्ल्ड कप हिस्ट्री की सबसे बड़ी रन चेज कर ली। एक वक्त मैच पूरी तरह अफगानिस्तान के शिकंजे में था।
292 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 91 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे। मगर यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाए। दूसरे छोर पर उन्हें कप्तान पैट कमिंस का भी बखूबी साथ मिला।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 291 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजाई और नवीन-उल-हक ने दो-दो विकेट लिए।
मैच विनर मैक्सवेल
- रन चेज में बेस्ट पारी, करियर बेस्ट स्कोर
- वर्ल्ड कप में पहले डबल सेंचुरियन ऑस्ट्रेलियाई
- कमिंस के साथ 202 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
वनडे की दूसरी सबसे तेज डबल सेंचुरी
ग्लेन मैक्सवेल ने 128 बॉल में 201 रन की नाबाद पारी के दौरान 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस मैच विनिंग पारी के दौरान मैक्सवेल के चार कैच भी छूटे। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें रन दौड़ने में काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में वह सिर्फ चौके-छक्के में ही डील करने लगे।
बिना एक इंच पैर आगे-पीछे किए खड़े-खड़े ही कई दर्शनीय शॉट्स लगाए। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 बॉल में यह कमाल किया था।
इब्राहिम जादरान का शतक बेकार
वानखेड़े स्टेडियम की पिच इस वर्ल्ड कप में अभी तक बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई है। इन तीनों मैच की पहली पारी में यहां क्रमश: 399, 382 और 357 रन के बड़े स्कोर बने थे। इस बार भी अफगान बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। ओपनर इब्राहिम जादरान नाबाद 129 रन बनाकर वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बने।
जादरान ने अपनी टीम के हर बल्लेबाज के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की। रहमानुल्लाह गुरबाज (21), कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (26), रहमत शाह (30) अजमतुल्लाह ओमरजाई (22) के बाद अंतिम ओवर्स में राशिद खान के ताबड़तोड़ 18 गेंद में 35 रन के बूते स्कोरबोर्ड पर 291 रन टांग दिए।