Anupama : टीआरपी के लिए मेकर्स ने खेला नया दांव, अब अनुपमा की जिंदगी में हुई एक और शख्स की एंट्री

Anupama: Makers played a new bet for TRP, now another person's entry in Anupama's life

Aman Maheshwari Ready To Enter In Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों चर्चा में है. अपनी उथल-पुथल के बाद भी ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बना ली है। दर्शक ‘अनुपमा’ में अनुपमा और अनुज की मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन मेकर्स दोनों के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां पिछले दिनों रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में अपरा मेहता की एंट्री की खबर आई थी, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि शो में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अनुज और अनुपमा की जिंदगी में काफी तूफान आने वाला है।

Anupama: Makers played a new bet for TRP, now another person's entry in Anupama's life

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में अमन माहेश्वरी की एंट्री होने वाली है. यह नए ट्विस्ट और टर्न के साथ शो में कदम रख सकती है। बता दें कि अमन माहेश्वरी ने अपने करियर में ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ जैसे सीरियल्स में काम किया है।

वहीं ‘अनुपमा’ में वह अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नए तूफानों के साथ एंट्री करता नजर आएगा। हालांकि अभी उनका कैरेक्टर क्लियर नहीं हुआ है। साथ ही अनुपमा और खुद अमन माहेश्वरी के मेकर्स की ओर से भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया है.

‘अनुपमा’ में अपरा मेहता करेंगी एंट्री

Anupama

‘अनुपमा’ को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि अपरा मेहता भी शो में एंट्री लेंगी। वह रूपाली गांगुली के शो में एक डांस टीचर की भूमिका निभाएंगी जो अनुपमा को डांस करना सिखाएगी और साथ ही जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़ना भी सिखाएगी।

‘अनुपमा’ में आएगा ये ट्विस्ट

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में जल्द ही मनोरंजन का तड़का लगेगा। दरअसल, सोलह श्रृंगार करके अनुपमा अपने छोटे भाई के लौटने का इंतजार करेंगी। दूसरी तरफ माया अनुज को रोकने के लिए सारी हदें पार कर देगी। वह अनुज के साथ बदसलूकी करेगी, साथ ही उसे रोकने के लिए कमरे में बंद कर देगी।