UP News: यूपी के पीलीभीत से इन्सानियत को शर्मसार करने वाली बात सामने आई है। यहां उसका पति 8 माह की गर्भवती महिला को बाइक से बांधकर घसीटता रहा।
लोग मूकदर्शक बने देखते रहे, बाईक से बांधकर गली से गली में घसीटे जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गर्भवती पत्नी को घसीटा
शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के साथ तब किया जब वह गर्भवती भी थी। महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन और देवर पास में ही रहते हैं।
एक रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर रामगोपाल ने सुमन की पिटाई की और उसे मारने की नीयत से मोटरसाइकिल से बांधकर घसीट ले गया।
पत्नी को बाइक से घसीटा
भाई की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रामगोपाल को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पति के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया है।
उसने स्वीकार किया है कि पति नशे में था। पत्नी ने बताया कि उसके पति ने हंसते-हंसते बाइक से हाथ बांध दिए थे। पत्नी ने सोचा शायद मजाक कर रहा है लेकिन बाइक स्टार्ट कर घसीटने लगा।
सुमन और रामगोपाल ने की थी लव मैरिज
बताया जा रहा है कि सुमन और रामगोपाल ने लव मैरिज की थी। ये दोनों एक दूसरे को चार साल से जानते हैं। घरवालों के विरोध के बावजूद दोनों ने शादी कर ली।
सुमन के मुताबिक कुछ दिनों से रामगोपाल का व्यवहार काफी अच्छा चल रहा था। लेकिन, पता नहीं कैसे उसे शराब पीने की लत लग गई। इसके बाद वह जब भी शराब पीकर घर आता तो मारपीट करने लगता।
हालांकि इस घटना के बाद एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर मानवता किस हद तक और डूबेगी और कब तक नशे और अपराध का गठजोड़ अपनी जड़ें फैलाता रहेगा।
इसे भी पढ़ें
- UP Gang Rape News : महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल, मायके से ससुराल जा रही थी पिडीत महिला
- Rajasthan Crime : नाबालिग से पांच युवकों ने किया गैंगरेप, बनाया रेप का वीडियो!
- कोरोना काल में जमा फीस का 15% माफ करें स्कूल : इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश