झारखंड से ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, फिलिस्तीन में आत्मघाती हमले की थी योजना

Two ISIS terrorists arrested from Jharkhand, had planned suicide attack in Palestine

Jharkhand Police has arrested two suspected ISIS terrorists | इजराइल और हमास के बीच जंग के बीच झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वे यहूदियों पर हमला करने और अल अक्सा मस्जिद को आज़ाद कराने के लिए फ़िलिस्तीन जाने की तैयारी कर रहे थे।

एटीएस को जानकारी मिली थी कि झारखंड के गोड्डा का रहने वाला हसनैन सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा है। एटीएएस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की, इस दौरान हसनैन ने नसीम नाम के अपने एक साथी के बारे में जानकारी दी।

हसनैन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित था और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करता था। वह देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल था।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह विभिन्न टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय था। हसनैन से पूछताछ में पता चला कि हजारीबाग का रहने वाला नसीम भी आईएसआईएस से जुड़ा है। वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों के भी संपर्क में है।

यह निज़ाम ही था जिसने हसनैन को कट्टरपंथी साहित्य उपलब्ध कराया। नसीम ने ही उसे आईएसआईएस की ‘बेथ’ भेजी थी। वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादी समूहों के भी संपर्क में था। वह 2020 से कश्मीर के कई संदिग्ध आतंकियों से जुड़ा था।