हल्द्वानी में पुलिस पर हमला, मोस्ट वांटेड दंगाइयों के लगे पोस्टर, अब तक 42 गिरफ्तार

Police Attacked in Haldwani, Posters of Most Wanted Rioters Put Up, 42 Arrested So Far

उत्तराखंड के हलद्वानी में बनभूलपुरा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मुस्लिम भीड़ द्वारा किए गए पथराव, हिंसा और आगजनी को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में है। पुलिस पर लाठी, पत्थर और पेट्रोल बम चलाने वालों को पकड़ा जा रहा है। नैनीताल पुलिस शहर में फरार आरोपियों के पोस्टर लगवा रही है। इस बीच पांच अन्य दंगाइयों को भी गिरफ्तार किया गया है।

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और 9 अन्य लोगों के पोस्टर शहर में अलग-अलग जगहों पर लगाए हैं। कहा गया है कि अगर आरोपी कहीं नजर आएं तो पुलिस को सूचना दी जाए। इसमें पुलिस के नंबर भी हैं. पुलिस को मलिक के अलावा तस्लीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, रईस, अब्दुल मोईद, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान की तलाश है।

हलद्वानी दंगा मामले में पुलिस अब तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. नैनीताल पुलिस ने कहा है कि उसने गुरुवार (15 फरवरी 2024) को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम मोहम्मद इश्तकार उर्फ जब्बा, शरीफ उर्फ पाचा, आदि खान, मोहम्मद आसिफ और हुकुम रजा हैं. इनमें से अधिकतर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं।

पुलिस फरार दंगाइयों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस दंगों के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ मोबाइल या मीडिया द्वारा दिखाए गए वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर इन दंगाइयों की पहचान कर रही है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इसके लिए विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।

गौरतलब है कि 8 फरवरी 2024 को हलद्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और नगर निगम की टीम पर कट्टरपंथी मुसलमानों की दंगाई भीड़ ने हमला कर दिया था. इस दंगे में 6 लोगों की जान चली गई थी. दंगाइयों ने पुलिस को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना के दौरान दंगाइयों ने बनभूलपुरा में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं मुस्लिम दंगाइयों ने हिंदू पत्रकारों को भी निशाना बनाया. इस मामले में ऑपइंडिया ने ज़मीनी स्तर पर दंगे की भयावहता बताई थी।