PM MODI On India Alliance: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। लक्ष्य एक ही है सत्ता की चाबी हासिल करना। यही कारण है कि विपक्षी दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया और हाल ही में इसे INDIA नया नाम दिया।
गठबंधन के नामकरण के बाद से ही सत्तारूढ़ NDA में इस नाम को लेकर खींचतान जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गठबंधन को नया नाम दिया है। पीए मोदी ने भारत गठबंधन को ‘घमंडिया’ कहकर संबोधित किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल, मिशन 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी इन दिनों लगातार सहयोगी दलों और सांसदों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिन बिहार के एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने भारत गठबंधन को ‘घमंडिया’ गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को ‘INDIA’ न कहकर ‘घमंडिया’ कहा जाना चाहिए।
इस वजह से विपक्ष ने इसका नाम India रख दिया
पीएम मोदी ने कहा कि इसे इंडिया नाम देने के पीछे विपक्षी दलों का खास मकसद है। दरअसल, विपक्ष यूपीए खासकर कांग्रेस के पुराने पापों को धोना चाहता है। यही कारण है कि वे अपने पुराने गठबंधन को नया नाम देकर जनता को धोखा दे रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नए गठबंधन का नाम INDIA के प्रति उनकी सेवा नहीं, बल्कि गरीबों को कुचलना और देश को लूटना है।
इससे पहले भी पीएम मोदी ने INDIA के नाम पर कसा था तंज
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA गठबंधन के नाम को लेकर तंज कसा था। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी भारत छिपा हुआ है।
हालांकि उनके बयान को लेकर विपक्ष की ओर से भी बयानबाजी की गई। विपक्ष ने कहा कि INDIA के नाम पर कई अभियान चल रहे हैं और पीएम मोदी ने उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ आदि नाम दिए हैं।