Netflix Removed Paid Password Sharing: Netflix ने हाल ही में एक एंटी पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम (Anti Password Sharing System) लागू किया था, जिसमें एक यूजर को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को सिर्फ एक डिवाइस में चलाने की इजाजत थी।
अब कंपनी ने पेड पासवर्ड शेयरिंग के इस सिस्टम को हटा दिया है, क्योंकि लोगों ने नेटफ्लिक्स को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया था। नए पेड पासवर्ड शेयरिंग (New Paid Password Sharing) के तहत यूजर को हर महीने अपनी प्राइमरी लोकेशन से लॉगइन करने या बाकी डिवाइस को ब्लॉक करने के लिए कहा जाता था।
Netflix ने कहा कि – गलती हो गई
जनवरी में जैसे ही यह जानकारी सामने आई सभी नेटफ्लिक्स यूजर्स (Netflix Users) में हड़कंप मच गया। दरअसल हर फ्रेंड सर्कल में कई लोग ऐसे होते हैं जो एक भी ओटीपी का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, लेकिन अपने दोस्तों से आईडी पासवर्ड लेकर सभी प्लेटफॉर्म का मजा लूट लेते हैं।
Netflix के प्लान दूसरे ओटीटी के मुकाबले महंगे हैं और यहां आपको समय-समय पर जोरदार नए कंटेंट मिलते रहते हैं। अब कंपनी ने इस समस्या को संज्ञान में लिया है और जानकारी देते हुए कहा है कि पेड पासवर्ड शेयरिंग (Paid Password Sharing) का फैसला एक बड़ी गलती (Big Mistake) है।
Netflix क्यों लिया था ये फैसला
Netflix ने प्रति यूजर अकाउंट यूजर्स की संख्या कम करने का फैसला किया था ताकि मुफ्त में ओटीटी का लुत्फ उठाने वाले खुद ही प्लान खरीद लें। हालांकि, कंपनी को अनसब्सक्राइब कर यूजर्स साफ समझ गए हैं कि ‘लालच’ बुरी चीज है।
जरा देखिए कि मुंबई लोकल की ‘इस’ लड़की के वीडियो से नेटिज़न्स क्यों हो गए नाराज
1 अकाउंट में 4 की जगह अगर 5 यूजर्स नेटफ्लिक्स देखते हैं तो ये छोटा सा लालच हुआ, लेकिन कंपनी अगर लालची होकर बड़ा मुनाफा कमाना चाहती है तो अनसब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा होना तय है, और हुआ भी ऐसे ही।
जब कंपनी ने घोषणा की मानो OTT को Unsubscribe करने वालों की बाढ़ सी आ गई। इस Unsubscribe के बाढ को देखते हुए कंपनी ने पेड पासवर्ड शेयरिंग बंद करते हुए कहा कि ‘गलती हो गई’