गाजियाबाद: गाजियाबाद से लगातार लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की खबरें आ रही हैं। अब शिवानी मिश्रा नाम की एक लड़की इंदिरापुरम स्थित बजरंग दल कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे दो बच्चों वाले एक शादीशुदा मुस्लिम लड़के ने उनसे जबरन शादी की है। अब वह उससे मारपीट कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। लड़की ने बजरंग दल से मदद की गुहार लगाई है। बजरंग दल ने प्रशासन को पत्र लिखकर लड़की की मदद करने की मांग की है।
ये है पूरा मामला
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव में फराज अली नाम के युवक ने शिवानी मिश्रा नाम की हिंदू लड़की को पहले अपना हिंदू नाम बताया, फिर उससे दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे युवती से दोस्ती बढ़ने पर वह उससे अवैध संबंध बनाने लगा। इस दौरान वह लड़की का वीडियो बनाता था। कुछ समय बाद लड़के ने शिवानी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन शिवानी ने इनकार कर दिया।
युवती का आरोप है कि इस पर फराज ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसका सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। लड़के की इस बात से शिवानी डर गई और मजबूरन उसे शादी करनी पड़ी। शिवानी का कहना है कि जब उन्होंने निकाहनामे पर फ़राज़ का नाम पढ़ा तो उन्हें सारी हकीकत पता चली।
दो बच्चों का बाप फराज अली
लड़के का असली नाम फराज अली है। फराज पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। शिवानी ने बताया कि दिल्ली के पटपड़गंज जिलाधिकारी के यहां शादी के दौरान उन्हें पता चला कि वह मुस्लिम हैं। इसके बाद वह 6 महीने तक उसके साथ रही।
बजरंग दल ने लड़की को मदद का किया वादा
शिवानी का कहना है कि उसे बजरंग दल के बारे में पता चला और वह अपनी शिकायत लेकर इंदिरापुरम स्थित बजरंग दल कार्यालय आई है। इधर बजरंग दल संयोजक अजीत प्रजापति ने शिवानी की मदद करने का वादा किया है। अजीत ने बताया कि फराज के खिलाफ कार्रवाई के लिए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है।