उत्तराखंड में गंगा किनारे जमीन जिहाद, सीएम धामी बोले- 1000 कब्रें चिन्हित, उन्हें हटाने का अभियान शुरू

Land Jihad on banks of Ganges in Uttarakhand, CM said campaign to remove Dhami started

Land Jihad on Banks of Ganges in Uttarakhand | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को लैंड जिहाद से पूरी तरह मुक्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने देवभूमि पर मजार जिहाद को सफल नहीं होने देने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने 1000 जगहों को चिन्हित करने की जानकारी देते हुए माना कि गंगा नदी के आसपास कई जगहों पर अतिक्रमण है। ऑपइंडिया ने अपनी पिछली कई रिपोर्ट्स में व्यवस्थित रूप से धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और वन क्षेत्रों में अतिक्रमण का वर्णन किया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 अप्रैल 2023 (रविवार) को ऋषिकेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बाद धामी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, गंगा जी के तट पर और आस-पास जो कई तरह के अतिक्रमण हुए हैं, हमने तय किया है कि भूमि जिहाद के नाम पर, कब्र जिहाद के नाम पर, हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। हमने उन अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है।

जानकारी के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद चिन्हित ऐसे अतिक्रमणकारियों की संख्या 1 हजार बताई है. ऋषिकेश में मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने सीएम धामी के इस बयान का ताली बजाकर स्वागत किया है. उनके बयान का 37 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है.

गौरतलब है कि ऑपइंडिया 2021 से समय-समय पर उत्तराखंड में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन, भूमि जिहाद, अवैध कब्रों और मदरसों के बारे में रिपोर्ट कर रहा है। इन रिपोर्ट्स में जिम कॉर्बेट में बने मकबरों का खुलासा और हल्द्वानी में अवैध रूप से कब्जा की गई रेलवे की जमीन का सच शामिल है.

सीएम धामी ने 22 मई 2022 को एक बयान में पहाड़ों पर बनी अवैध कब्रों पर चिंता जताई थी. इसके बाद दिसंबर 2022 और मार्च 2023 में कार्रवाई करते हुए धामी सरकार ने 41 अवैध धर्मस्थलों को तोड़ा था। अब सरकार 1000 अवैध कब्रों की सूची बनाकर एक बार फिर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है.