Ladli Behna Yojana Registration : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने योजना के प्रावधानों के तहत पात्रता में संशोधन किया है। इन संशोधनों के आधार पर नई पात्र महिलाओं से आवेदन लेने की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी।
नवीन पात्र महिलाएं अपना ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त तक योजना के पोर्टल https://cmladlibahana.mp.gov.in पर दर्ज करा सकेंगी। पात्रता शर्तों में नवीनतम संशोधन के अनुसार, योजना के तहत अपात्रता के खंड में संशोधन किया गया है और उसके स्थान पर उस व्यक्ति को रखा गया है जिसने आवेदन के कैलेंडर वर्ष के 1 जनवरी को 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं और 60 वर्ष से कम आयु का है।
साथ ही जिनके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रैक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन पंजीकृत हैं। यहां परिवार की पात्रता के नियेम 2.2 के अनुसार मान्य होगी। 25 जुलाई 2023 से आवेदन की प्रविष्टि हेतु योजना का पोर्टल पुनः खोला जायेगा। आवेदन ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन लिये जायेंगे।
Ladli Behna Yojana के लिए आवदेन केवल ऑनलाइन होंगे स्वीकार
आप को बता दे, मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है, मंगलवार 25 जुलाई से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 के लिए दोबारा आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। खास बात यह है कि यह आवेदन केवल ऑनलाइन https://cmladlibahana.mp.gov.in/ स्वीकार किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के बाद अगस्त में ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद सितंबर से इन पात्र बहनों के खाते में 1000 रुपये आने शुरू हो जाएंगे. इससे करीब 18 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है।
Ladli Behna Yojana के लिए कलेक्टरों के लिए ये निर्देश जारी
हाल ही में प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने सभी कलेक्टरों को पात्र हितग्राहियों के लिए योजनाबद्ध तरीके से आवेदन कराने के निर्देश दिये हैं। 1 से 3 सितम्बर तक शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। योजना के लिए आवेदन करने के साथ-साथ संबंधित महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को सक्रिय करना होगा।
Ladli Behna Yojana का इन बहनों को लाभ मिलेगा
- इसके तहत 21 से 23 साल की उम्र की बहनें फॉर्म भर सकेंगी।
- योजना में उन बहनों को भी शामिल किया जाएगा जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, लेकिन चार पहिया वाहन में ट्रैक्टर होने के मापदंड के कारण वे योजना में शामिल नहीं हो पाई हैं।
- उनसे ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया जाएगा। जिसका ऑनलाइन सत्यापन परिवहन विभाग के पोर्टल से किया जाएगा।
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए। विवाहित, जिसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएं भी शामिल होंगी।
- इस योजना का लाभ पाने के लिए 21 वर्ष से 60 वर्ष तक के विवाहित आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी है।
- पात्रता शर्तों में नवीनतम संशोधन के अनुसार, योजना के तहत अपात्रता के खंड में संशोधन किया गया है और उसके स्थान पर उस व्यक्ति को रखा गया है जिसने आवेदन के कैलेंडर वर्ष के 1 जनवरी को 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं और 60 वर्ष से कम आयु का है।
Ladli Behna Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
Ladli Behna Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंप सूचना के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपसे तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी। जिसे आपको भरना होगा.
- आपको लाडली बहना योजना के निकटतम शिविर का पता दिखाई देगा।
- आपको कैंप में जाकर वहां से फॉर्म लेना होगा और मांगी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर देना होगा।
Ladli Behna Yojana की महत्वपूर्ण तिथियां
- नये लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन तिथि- 25 जुलाई, 2023 से।
- ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2023 तक।
- फाइनल लिस्ट जारी होने की तारीख- 21 अगस्त 2023
- अंतिम सूची पर दावा आपत्ति – 21 से 25 अगस्त 2023 तक
- दावे-आपत्तियों की जांच एवं निराकरण की तिथि- 26 से 29 अगस्त, 2023
- फाइनल लिस्ट जारी होने की तारीख- 31 अगस्त 2023
- स्वीकृति पत्रों का वितरण- 1 सितम्बर से 3 सितम्बर 2023 तक
- राशि का वितरण – 10 सितंबर, 2023 से किया जाएगा
- आगामी महीनों में भुगतान की देय तिथि – प्रत्येक माह की 10 तारीख
Ladli Behna Yojana फॉर्म की लास्ट डेट क्या है?
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
---|---|
योजना में आवेदन शुरू | 25 जुलाई 2023 से फिर से शुरू |
लाडली बहना योजना की लास्ट डेट | 20 अगस्त 2023 तक |
कितने दिन भरें जायेंगे फॉर्म | 25 दिनों तक चलेगी आवेदन प्रिकिर्या |
फाइनल लिस्ट जारी की तारीख | 31 अगस्त 2023 |
Ladli Behna Yojana का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- आवेदन पत्र ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे।
- आवेदन पत्र की प्रविष्टि शिविर स्थल/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय में लाडली बहना पोर्टल/ऐप में की जाएगी।
- आवेदन पत्र की एंट्री के दौरान महिला की फोटो ली जाएगी।
Ladli Behna Yojana के लिये पात्रता?
- मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
- विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
Ladli Behna Yojana के लिया अपात्रता?
- जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।\
Ladli Behna Yojana के लाभ?
- प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगे।
- किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
Ladli Behna Yojana क्रियान्वयन
आवेदन करने की प्रक्रिया – योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को पहले से ”आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उपरोक्त प्रपत्र कैम्प/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध रहेंगे।
- उपरोक्त भरे हुए फॉर्म की प्रविष्टि शिविर/वार्ड/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय में नामित शिविर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी तथा प्रत्येक सफलतापूर्वक पंजीकृत आवेदन के लिए एक मुद्रित रसीद दी जाएगी। यह पावती लाभार्थी को एसएमएस/व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनबाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
- आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
- आवेदक महिला को उपरोक्त स्थानों पर स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसकी लाइव फोटो ली जा सके और ई-केवाईसी की जा सके। इसके लिए महिला को निम्नलिखित जानकारी लानी होगी।
- परिवार की समग्र आई डी दस्तावेज
- स्वयं की समग्र आई डी दस्तावेज
- स्वयं का आधार कार्ड
- अंतिम सूची का प्रकाशन: आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के बाद आवेदकों की अनंतिम सूची पोर्टल/एप पर प्रदर्शित की जाएगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाएगा।
- आपत्तियों का स्वीकरण : प्रदर्शित अनन्तिम सूची पर आपत्तियां पोर्टल/एप के माध्यम से 15 दिवस तक प्राप्त की जायेंगी। इसके अलावा आपत्ति पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी को लिखित रूप से या सीएम हेल्पलाइन 181 के माध्यम से भी दी जा सकती है। प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/एप पर दर्ज किया जाएगा। लिखित (ऑफ़लाइन) प्राप्त आपत्तियों को अग्रिम कार्रवाई रजिस्टर में संग्रहीत किया जाएगा और ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।