Kutte Box Office Collection Day 1 : पहले दिन अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ ने नहीं दिखाया कमाल, फिल्म ने कमाए सिर्फ इतने करोड़

KUTTEY BUDGET & DAY 2 BOX OFFICE COLLECTION

Kutte Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर और तब्बू की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में थी। हाल ही में जब ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन कपूर और तब्बू के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे जाने-माने कलाकार नजर आए थे।

जिससे लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल दिखाने वाली है। लेकिन ‘कुत्ते’ के पहले दिन का कलेक्शन ऐसा साबित होता नहीं दिख रहा है।

‘कुत्ते’ का निर्देशन मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने किया है. फिल्म की रफ्तार ‘कुत्ते’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी दिखाई दी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम कमाई की है।

फिल्म ‘कुत्ते’ ने अपने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ से 1.40 करोड़ के करीब की कमाई की है, जो पहले दिन के मुकाबले काफी कम है। हालांकि ये सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं।

इस फिल्म का कुल बजट 80 करोड़ है, वहीं मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

बात करें फिल्म ‘कुत्ते’ की तो जैसा कि ट्रेलर में साफ नजर आ रहा था। फिल्म में कई दमदार कलाकार हैं। ये सभी फिल्म में ग्रे शेड वाले किरदारों में नजर आए हैं। ‘कुत्ते’ का ट्रेलर डार्क ह्यूमर के साथ रोमांचकारी, कच्चा और इंटेंस है।

लेकिन पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि फिल्म ‘कुत्ते’ पर्दे पर दर्शकों के बीच वो कनेक्शन नहीं बना पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी

फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज कर रहे हैं।