Crime News | इंटरनेट के जरिए लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर के एक मुस्लिम युवक की इंस्टाग्राम पर महाराष्ट्र के कोपरगांव की एक हिंदू लड़की से दोस्ती हो गई। इंदौर बुलाकर युवती से शादी की और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में हिंदू लड़की से जबरन शादी करने वाले गांधीनगर निवासी मौलाना शोएब नूरी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सैयाम कुरेशी निवासी जूनापीठा ने कोपरगांव (महाराष्ट्र) की एक हिंदू लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद उसने भिडती मोहल्ले में रहने वाली एक हिंदू लड़की की दोस्ती मदिया से कराई। मदिया की सगाई में लड़की को कोपरगांव से इंदौर बुलाया गया था।
Crime News | घर से निकली युवती का अपहरण, मांग में भरकर सिंदूर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद आनंद बाजार के पास रहने वाले दोस्त राजिक खान के घर पर आरोपी मौलाना शोएब नूरी ने कलमा पढ़ाकर शादी कर ली। बाद में वे लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। वह बार-बार कहता था कि मुस्लिम धर्म अपना लो, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। जब दबाव बढ़ा तो लड़की ने कोपरगांव के हिंदू संगठनों के साथ मिलकर आरोपी सायम, मौलाना शोएब और उनके सहयोगी इमरान शेख, अयाज कुरेशी, छोटू कलीम के खिलाफ कोपरगांव में मामला दर्ज करवाया।
Love Jihad : शादीशुदा महिला को अजमेर ले जाकर जबरन कराया धर्म परिवर्तन
इसमें 12 जुलाई को आरोपी सैयाम कुरेशी को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गयी थी. सदर बाजार पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी थी। हमने उनका सहयोग किया। हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कोपरगांव के हिंदू संगठन ने हमसे संपर्क किया था, वह भी पुलिस के साथ यहां आये थे।
चार साल पहले हुई दोस्ती, एक साल पहले हुई शादी
बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती चार साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोपी ने हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और करीब एक साल पहले उससे शादी कर ली। इस बीच युवती कभी इंदौर तो कभी कोपरगांव में रहती थी। आरोपी के डर से लड़की यह घटना किसी को नहीं बता पाई क्योंकि उसे कई बार धमकी भी दी गई थी।
Crime News | छात्रा ने पड़ोसी युवक के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर दी जान