Bihar | बिहार के जमुई जिले में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। शव को मोर्चरी में रखे हुए 72 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें कि मंगलवार की शाम चकाई थाना क्षेत्र के बामदह पंचायत के ढोढ़सा कोला बहियार से एक महिला का शव बोरे में बंद मिला था। पुलिस ने डिक्की खोली तो शव के हाथ-पैर तार से बंधे थे। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 27 साल होगी।
पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी
नदी में नहाने गये स्थानीय लोगों ने जब बोरे में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मलयपुर पुलिस पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. महिला ने लाल साड़ी पहनी हुई थी।
शव नदी किनारे बोरे में पड़ा था
इस मामले पर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस अज्ञात महिला के शव की पहचान करने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी कि हत्या कैसे की गयी. पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।