Crime News : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष

Crime News : Love Affair With Sister, Lover Ended By Brother Forever

Crime News : राजधानी रांची के लापुंग इलाके में एक पुलिसकर्मी ने आज शाम प्रेम प्रसंग में अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। मृतक का नाम लेंडा मुंडा है और वह होटल संचालक बिरसा मुंडा का बड़ा भाई था।

लेंडा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडैन और उसके प्रेमी पुलिस कांस्टेबल एलीआजर कुजूर ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। लेंडा मुंडा की पत्नी कंचन और पुलिस कांस्टेबल इलीजर कुजूर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

कंचन मुंडैन ने मंगलवार देर शाम अपने कथित प्रेमी इलियाजार कुजूर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी जवानों इलियाजार कुजूर और कंचन मुंडैन को बचा रही है।

मृतक के छोटे भाई बिरसा मुंडा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने आरोपी पुलिसकर्मी को बचाने के प्रयास में उसे मौके से गायब कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों के हवाले कर दिया जाए, ताकि ग्रामीण उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकें। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे लेकिन पुलिस जबरदस्ती शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।

ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उधर, पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।