Crime News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. घटना कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत खिरिया गांव की है। गन्ने के खेत में मिले शव की जांच कर रही पुलिस ने जब सनसनीखेज घटना का खुलासा किया तो लोग पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाने लगे।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने वाली महिला ने खुद थाने जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शव मिलने के बाद उसने रोने का नाटक भी किया था। पुलिस ने हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
13 फरवरी को गन्ने के खेत में मिली थी लाश
13 फरवरी को तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत खिरिया गांव के गन्ने के खेत में मुन्ना मधेशिया की लाश मिली थी। मुन्ना मधेशिया की गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक के हाथ में धारदार हथियार पकड़ा गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
इस सनसनीखेज घटना की जांच कर रही तुर्कपट्टी पुलिस व स्वाट टीम ने मृतक मुन्ना मधेशिया की मोबाइल डिटेल निकाली और एक व्यक्ति से कई बार बात करने की जानकारी ली। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी रेखा ने हत्या करना कबूल कर लिया।
पति को हुआ शक
मुन्ना मधेशिया अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ओमान गए थे। घर में उसकी पत्नी रेखा अपने बेटे के साथ अकेली रहती थी। रेखा के रिश्ते से हौसला पाते ही प्रसाद रेखा के घर आने लगे।
पति के न रहने की वजह से दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे दोनों के अवैध संबंध हो गए। करीब तीन साल बाद जब मुन्ना ओमान से अपने घर आया तो उसे इस अवैध संबंध का पता चला तो उसने आपत्ति जताई।
पति के दूर रहने पर रेखा ने एक ग्रुप खोलकर पैसे भी जमा किए थे, जिसे उसने अपने प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में खर्च कर दिया। इन सबके बाद जब मुन्ना ने आपत्ति की तो उसकी पत्नी रेखा और समधी हौसला प्रसाद ने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
पत्नी ने कबूल किया जुर्म
रेखा ने अपने पति मुन्ना की हत्या एक रिश्तेदार हौसला प्रसाद के साथ मिलकर की थी। फिर उसने खुद थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी दौरान गन्ने के खेत में मुन्ना की लाश मिली। जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी तमकुही जितेंद्र कालरा ने बताया कि घटना के बाद ही शक के आधार पर मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद दूसरे हत्यारे को भी गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।