लेकिन खड़गे जी को धूप में छतरी का सौभाग्य नहीं मिला : पीएम मोदी

PM Modi On Mallikarjun Kharge : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 फरवरी) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। चुनावी राज्य कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया है, खड़गे कर्नाटक से ही ताल्लुक रखते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था। वह सबसे वरिष्ठ हैं। धूप थी, लेकिन खड़गे जी को धूप में छतरी का सौभाग्य नहीं मिला। छाता किसी और के लिए था। इसे देखकर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस कर्नाटक का अपमान करती है। कांग्रेस ने कर्नाटक के नेताओं का किया अपमान है। इतनी बड़ी रकम एक झटके में ट्रांसफर कर दी गई और न कोई बिचौलिया था, न कोई कट-कमीशन, न कोई भ्रष्टाचार। अगर कांग्रेस 16 हजार करोड़ रुपये की सोचती तो 12-13 हजार करोड़ रुपये कहीं गायब हो जाते।

लेकिन यह मोदी की सरकार है, पाई-पाई आपकी है, आपके पाई पाई का हिसाब हम देते है। कर्नाटक का सन्मान करना हमारी प्राथमिकता है, हम कर्नाटक का अपमान नही सहेंगे। आज (दि.27) प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है।

पूरे भारत को बेलगावी की सौगात मिली

उन्होंने कहा, आप (बेलगावी के लोगों) से यह प्यार और आशीर्वाद मिलना हम सभी को दिन-रात मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। बेलगावी की धरती पर आना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं है। आज पूरे भारत को बेलगावी की सौगात मिली है।

आज यहां से पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किस्त भेजी गई है। देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में एक क्लिक से 16 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। दुनिया भी इस पर हैरान है।

पीएम ने कहा, आज का बदलता भारत हर वंचित को प्राथमिकता देते हुए एक के बाद एक विकास के काम कर रहा है। हमारे देश में दशकों तक छोटे किसानों की उपेक्षा की गई, अब यही छोटे किसान भाजपा सरकार की प्राथमिकता में हैं।

इन छोटे किसानों के खातों में अब तक ढाई लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं और इसमें भी हमारी किसान माताओं बहनों के खातों में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक जमा हो चुके हैं।

कर्नाटक के विकास कार्यों का जिक्र किया

पीएम ने कर्नाटक के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, चाहे वह कृषि हो, उद्योग हो, पर्यटन हो, बेहतर शिक्षा हो या बेहतर स्वास्थ्य, ये सभी अच्छी कनेक्टिविटी से और सशक्त होते हैं।

इसलिए बीते सालों से हम कर्नाटक की कनेक्टिविटी पर काफी फोकस कर रहे हैं। कर्नाटक में फिलहाल 45 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे कितने लोगों को रोजगार मिला है।