ICAI CA Final, Inter Results November 2022: सीए नवंबर 2022 की परीक्षाओं में शामिल हुए फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स के छात्रों के लिए आज यानी मंगलवार, 10 जनवरी 2023 की तारीख निर्णायक हो गई है।
आज द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2022 परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। संस्थान द्वारा औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम और स्कोर कार्ड देखने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर सक्रिय कर दिया गया है।
इसके अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए सभी रिझल्ट icai.org और icaiexam.icai.org पर भी लिंक एक्टिव कर दिए गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार इन तीनों वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CA Final, Inter November 2022 Toppers List : सीए फाइनल में हर्ष और दीक्षा ने किया टॉप
सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2022 और सीए इंटर रिजल्ट नवंबर 2022 की घोषणा के साथ ही आईसीएआई ने इन परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम अंक पाने वाले छात्रों की सूची भी जारी की है।
संस्थान द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, सीए फाइनल नवंबर 2022 की परीक्षा में हर्ष चौधरी 618 अंकों के साथ पहले (एआईआर 1) रहे और सीए इंटर नवंबर 2022 की परीक्षा में दीक्षा गोयल 693 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं।
How to check CA Inter Final Result: रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का करना होगा उपयोग
ध्यान दें कि आईसीएआई इंटर और फाइनल परीक्षा के उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार रखें। क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए उन्हें इनका इस्तेमाल करना होता है। रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।
सीए फाइनल नवंबर 2022 टॉपर्स लिस्ट
- हर्ष चौधरी – रैंक 1, 618 अंक
- शिखा जैन – रैंक 2, 617 अंक
- राम्याश्री – रैंक 2, 617 अंक
- मानसी अग्रवाल – रैंक 3, 613 अंक
सीए इंटर नवंबर 2022 टॉपर्स लिस्ट
- दीक्षा गोयल – रैंक 1, 693 अंक
- तूलिका जालान – रैंक 2, 677 अंक
- सक्षम जैन – रैंक 3, 672 अंक
ICAI CA Final, Inter Result 2022: ऐसे देखें सीए फाइनल और इंटर के नवंबर रिजल्ट और करें स्कोर कार्ड डाउनलोड
ऐसे में आईसीएआई द्वारा 1 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा या 2 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करना होगा। रिजल्ट और स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
ICAI CA Final, Inter Result 2022 : सीए फाइनल, इंटर टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
आईसीएआई सीए फाइनल की घोषणा के तहत इंटर का रिजल्ट नंबर 2022 दोनों कोर्स के छात्रों के रिजल्ट और अंक घोषित करने के साथ ही फाइनल के टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा। पिछले सत्र यानी मई 2022 की परीक्षाओं की बात करें तो सीए फाइनल की परीक्षाओं में निम्नलिखित छात्रों ने टॉप किया है।
- रैंक (AIR) 1 – अनिल शाह, मुंबई (प्राप्तांक 642/800)
- रैंक (AIR) 2 – अक्षत गोयल, जयपुर (प्राप्तांक 639/800)
- रैंक (AIR) 3 – स्रुष्टी सांघवी, सूरत (प्राप्तांक 611/800)
वहीं, सीए इंटर मई 2022 परीक्षाओं की तो निम्नलिखित स्टूडेंट्स ने टॉप किया था।
- रैंक (AIR) 1 – रंजन काबरा (प्राप्तांक 666/800)
- रैंक (AIR) 2 – निष्ठा बोथरा (प्राप्तांक 658/800)
- रैंक (AIR) 3 – कुनाल कमल हरद्वानी (प्राप्तांक 643/800)
ICAI CA Inter Result Direct Link: इस लिंक से देखें इंटर के नतीजे
आईसीआईए सीए इंटर के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट इस लिंक icai.nic.in/caresult/ipc/ पर विजिट करें.
ICAI CA Inter Final Result: री-चेकिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन
असंतुष्ट उम्मीदवार भी अपने पेपर की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट icai.org पर जाएं और Exam Tab पर जाकर CA फाइनल रिजल्ट री-इवैल्यूएशन फॉर्म भरें।
ICA CA Inter Final Result Declared: इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट
सीए इंटर एवं फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस लिंक icai.nic.in/caresult/ पर जाकर डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं।
CA Final Inter Result Live: टॉपर्स लिस्ट भी आएगी
आपको बता दें कि आईसीएआई इंटरमीडिएट और फाइनल से रिजल्ट जारी करने के बाद दोनों कोर्स के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। आनंद शाह ने पिछले सत्र की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।
ICAI CA Result: आईसीएआई ने यह जानकारी दी
आईसीएआई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, ‘नवंबर 2022 में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी 2023 को घोषित किए जा सकते हैं और नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से देखे जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।