Gyanvapi Mosque | वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे को हरी झंडी दे दी है। दरअसल, 21 जुलाई को वाराणसी जिला जज ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे का आदेश दिया था।
मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे के फैसले को पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर हाई कोर्ट में चुनौती दी। अब हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, न्यायहित में एएसआई सर्वे जरूरी। इसे कुछ शर्तों के तहत लागू करने की जरूरत है।
दरअसल, जिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश दिया था. एएसआई को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी थी। इस आदेश के बाद एएसआई की टीम सोमवार को ज्ञानवापी में सर्वे करने पहुंची।
लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सर्वे पर दो दिन की रोक लगाते हुए मस्जिद कमेटी को हाई कोर्ट जाने को कहा था। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट का रुख किया था. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद एएसआई ज्ञानवापी परिसर में सर्वे करेगा। माना जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। इससे पहले जिला कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष भी SC पहुंचा था. हालांकि, तब सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जाने को कहा था।
हाई कोर्ट के फैसले पर किसने क्या कहा?
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं आदेश का स्वागत करता हूं. मुझे यकीन है कि एएसआई सर्वे से सच्चाई सामने आ जाएगी और यह विवाद भी सुलझ जाएगा। AIMPLB के सदस्य और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने ज्ञानवापी के सर्वे के आदेश पर कहा कि मुस्लिम पक्ष इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
उन्होंने कहा, एआईएमपीबी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। कोर्ट ने मस्जिद को नुकसान पहुंचाने से मना किया है, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए. हम जल्द ही इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. साथ ही कहा कि एएसआई सर्वेक्षण शुरू होना चाहिए और जिला अदालत का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। कोर्ट ने हमारा दावा स्वीकार कर लिया है।
हमने कहा कि बिना कोई नुकसान पहुंचाए सर्वे किया जाएगा. एएसआई ने कोर्ट में हलफनामा भी पेश किया है. कोर्ट ने कहा कि एएसआई के हलफनामे को स्वीकार न करने का कोई कारण नहीं है। इसमें उल्लिखित शर्तों के अनुसार सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि एक सर्वे होना चाहिए और जो भी सच या झूठ है वह कोर्ट के सामने आना चाहिए.
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि HC का फैसला मान्य है. उम्मीद है कि एएसआई सही सर्वे करेगा। मानवता को एकजुट होने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी के ज्ञानवापी को मस्जिद न कहने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 350 साल से यहां पांच वक्त की नमाज होती है, ऐसे में इसे मस्जिद न कहें तो क्या कहें।
उन्होंने कहा, कोर्ट जो फैसला देगा उसे मानना होगा. सर्वे के दौरान उस स्मारक को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. सर्वे का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन यह फैसला सभी पक्षों को मानना होगा। आज हमारे देश को साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता की अत्यंत आवश्यकता है। हममें से किसी को भी ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे दूरियां बढ़े।
ज्ञानवापी के ASI सर्वे के दौरान क्या होगा?
कोर्ट के आदेश पर अब एएसआई की टीम मस्जिद परिसर का सर्वे करेगी. हालांकि, एएसआई उस स्थान का सर्वेक्षण नहीं करेगा जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था।
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि इस सर्वे में जमीन भेदने वाले रडार और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद परिसर के अंदर बीच वाले गुंबद के नीचे की जमीन से धमाके की आवाज आती है। दावा है कि इसके नीचे कोई मूर्ति हो सकती है, जिसे कृत्रिम दीवार से ढक दिया गया है।
हिंदू पक्ष के वकील का कहना है कि एएसआई की टीम पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करेगी. हालांकि, सील किए गए क्षेत्र का सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा।
वुजुखाना का सर्वे क्यों नहीं?
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण के दौरान वजूखाना में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था। दरअसल, सर्वे के दौरान वजूखाने से एक शिवलिंग जैसी आकृति नजर आई। हिंदू पक्ष ने इसे शिवलिंग बताया और मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया।
अब जो एएसआई टीम सर्वे करेगी, वह इस वजूखाने और उसमें मिले कथित शिवलिंग का सर्वे नहीं करेगी। क्योंकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
क्या है ज्ञानवापी का विवाद?
दरअसल, अगस्त 2021 में पांच महिलाओं ने वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के समक्ष मुकदमा दायर किया था। इसमें उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद के बगल में बने श्रृंगार गौरी मंदिर में रोजाना पूजा और दर्शन की इजाजत देने की मांग की।
महिलाओं की याचिका पर जज रवि कुमार दिवाकर ने मस्जिद परिसर का एडवोकेट सर्वे कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर पिछले साल तीन दिन तक सर्वे किया गया था। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने यहां एक शिवलिंग मिलने का दावा किया था। दावा किया गया कि मस्जिद के बाथरूम में एक शिवलिंग है।
हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना था कि ये कोई शिवलिंग नहीं बल्कि एक फव्वारा है जो हर मस्जिद में होता है। इसके बाद हिंदू पक्ष ने विवादित स्थल को सील करने की मांग की। सेशन कोर्ट ने इसे सील करने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले को जिला न्यायाधीश को स्थानांतरित कर दिया था और उन्हें नियमित सुनवाई के बाद मुकदमे की स्थिरता पर फैसला देने का निर्देश दिया था। मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील दी गई कि इस प्रावधान के मुताबिक और पूजा स्थल अधिनियम, 1991 के परिप्रेक्ष्य में यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है, इसलिए इसकी सुनवाई नहीं हो सकती. हालांकि, कोर्ट ने इसे सुनवाई योग्य माना।
इसके बाद पांच वादी महिलाओं में से चार ने इसी साल मई में अर्जी दाखिल की। इसमें मांग की गई थी कि ज्ञानवापी मस्जिद के विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का एएसआई से सर्वे कराया जाए। इस पर जिला जज एके विश्वेश ने अपना फैसला सुनाते हुए एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया था।