देश में नहीं दिखेंगे 2000 के नोट, RBI ने वापस लेने का लिया बड़ा फैसला; इस तारीख तक कर सकेंगे जमा

2000 notes will not be seen in country, RBI has taken big decision to withdraw them; Can deposit till this date

नयी दिल्ली। अब देश में नहीं दिखेंगे 2000 रुपए के नोट। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, बाजार में 2,000 रुपये के नोट वैध रहेंगे। आरबीआई ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी।

नवंबर 2016 में 2 हजार के नोट बाजार में आए थे। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। जिसके बाद 500 और 2000 के नए नोट नए पैटर्न में जारी किए गए।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2019 से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है। वहीं, अब आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने का निर्देश दिया है। सिर्फ 20 हजार रुपये के नोट एक बार बदले जाएंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। आरबीआई को उम्मीद है कि लोगों को बैंकों से नोट बदलने के लिए 4 महीने का वक्त काफी है।

चलन में रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों को वापस कर दिए जाएंगे। यह आरबीआई की नियमित कवायद है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।