WHO's Big Announcement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

WHO ने कहा कि कोरोना अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है। आपात समिति की 15वीं बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया।

WHO के ऐलान से दुनिया ने राहत की सांस ली है, क्योकि पिछले 3 वर्षो से पूरी दुनिया कोरोना के डर के साये में जी रही थी।  

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने कहा, कल आपात समिति की 15वीं बार बैठक हुई। जिसमे ये अहम फैसला लिया गया है। 

मैंने उनकी सलाह मान ली है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था। 

हालांकि डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट किया है कि कोरोना अभी भी वैश्विक स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है।  हमे हमेशा सावधान रहना होगा।  

WHO के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से करीब 70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।  इस खबर से दुनिया ने राहत की सांस ली है।