Deepfake को लेकर सरकार सख्त, जल्द लाएगी नियम

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने 'डीपफेक' को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। 

उन्होंने बताया कि सरकार 'डीपफेक' के खिलाफ नियम लाने की योजना बना रही है। 

उन्होंने कंपनियों को 'डीपफेक' का पता लगाने और निपटने के तंत्र को मजबूत करने का कहा। 

वैष्णव ने नए नियम लाने की बात की है, जो वर्तमान नियमों में संशोधन के रूप में हो सकते हैं। 

'डीपफेक' में एआई का दुरुपयोग करते हुए असली और नकली में अंतर करना मुश्किल होता है। 

बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाने वाले कई 'डीपफेक' वीडियो सोशल मीडिया पर आए। 

इससे नकली सामग्री बनाने के लिए प्रौद्योगिकी तथा उपकरणों के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठे हैं। इसे रोकना आवश्यक है।

मंत्री ने दिसंबर के पहले सप्ताह में बैठक की योजना बताई है। जिसमे कानून पर विकार होगा। 

उन्होंने कहा है कि विनियमन में क्या शामिल किया जाना चाहिए, उसपर चर्चा होगी।