नई दिल्ली/केरल : केरल से आ रही बड़ी खबर के अनुसार मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज ने कोझिकोड ट्रेन केस में ट्रेन जलाने की घटना के मामले में आरोपी शाहरुख सैफी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी सैफी कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा के अधीन रहेगा।
उधर, कोझीकोड में आज ट्रेन में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख सैफी को मेडिकल जांच के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोझीकोड सिटी पुलिस कमिश्नर राजपाल मीणा कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।
Kozhikode | City Police Commissioner Rajpal Meena and Munsiff Magistrate judge have arrived at Govt Medical College Hospital, where Kozhikode train fire incident accused Shahrukh Saifi is admitted, for further proceedings in the case#Kerala pic.twitter.com/pk6eFtKcIH
— ANI (@ANI) April 7, 2023
गौरतलब है कि केरल में चलती ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगाने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की मदद से केरल पुलिस की एक विशेष टीम ने 5 अप्रैल को रत्नागिरी में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि सैफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर रत्नागिरी से हिरासत में ले लिया गया था। बताया गया कि अन्य यात्रियों को आग के हवाले करने के दौरान उन्हें यह चोट आई थी। दरअसल, चलती ट्रेन से कूदने के दौरान उन्हें चोटें भी आई थीं।
मालूम हो कि सैफ कोझीकोड में मजदूरी का काम करता था। संयोग से इस घटना के बाद एनआईए, रेलवे पुलिस और केरल पुलिस की विभिन्न शाखाओं सहित विभिन्न एजेंसियां संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थीं।